कोण्डागांव

50 युवतियों का नगर सेना में चयन, सम्मान होगा
28-Aug-2025 10:33 PM
50 युवतियों का नगर सेना में चयन, सम्मान होगा

कोंडागांव, 28 अगस्त। कोंडागांव में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के द्वारा चलाए जा रहे नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम ने 50 युवतियों को नगर सेना में जगह दिलाई है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए, कोंडागांव के सामुदायिक भवन में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस समारोह की मुख्य अतिथि, विधायक लता उसेंडी रही, जिन्होंने अपने हाथों से सभी 50 सफल युवतियों को सम्मानित किया। यह सम्मान न सिर्फ उनकी मेहनत का प्रमाण था, बल्कि यह भी दर्शाता है कि ये युवतियां अब देश की सेवा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संरक्षक सुब्रत शाह, जिला अध्यक्ष सूरज कुमार यादव, सचिव उमेश्वर भारती, और पूर्व सैनिक उमेश साहू के अथक प्रयासों से कोंडागांव के युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण और मार्गदर्शन मिल रहा है। इस परिषद का उद्देश्य युवाओं को उनके सपनों को साकार करने में मदद करना है।

इस सफलता ने कोंडागांव जिले में एक नई उम्मीद जगाई है, और यह साबित कर दिया है कि सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। यह परिषद जिले के युवाओं को सैन्य क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित करती रहेगी, और आने वाले समय में और भी युवाओं को सफलता की राह दिखाएगी।


अन्य पोस्ट