कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 अगस्त। कोंडागांव पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर लोगों को आनलाइन धोखाधड़ी, और साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक किया गया।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एवं 188 सीआरपीएफ बटालियन कोण्डागांव में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल के द्वारा साइबर अपराध के संबंध में जानकारी दी गई उनके द्वारा बताया गया कि आज हर व्यक्ति, बच्चे, बूढ़े सभी मोबाईल फोन व इंटरनेट का उपयोग कर रहे है। आज कल सायबर क्रिमिनल, सोशल मीडिया प्लेट फार्म के माध्यम से झूठी फेक प्रोफाईल बना कर नये-नये तरीके से लोगों से ठगी अथवा अन्य अपराध कर रहें है।
सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले प्रमुख अपराध जैसे सायबर बुलिंग, सायबर स्टाकिंग, सायबर ग्रुमिंग, चाईल्ड र्पोनो ग्राफी के संबंध में बताया गया, इसके अलावा वर्तमान में चल रहे शेयर मार्केट फ्रॉड, ट्रेडिंग एप्प, सेक्सटॉर्शन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से फेक प्रोफाईल जैसे पुलिस अधिकारी, सीबीआई अधिकारी या अन्य कानूनी एजेंसी के नाम से लोगों अथवा उनके बच्चों को गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होना बताकर भयभीत कर, केश समाप्त करने हेतु पैसों की मांग करना, इसी बहाने विडियों कॉल के जरिये डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी देकर लोगों से पैसे ठगी करने के संबंध में बताया गया।
साथ ही उपस्थित छात्रा छात्राओं, सीआरपीएफ के अधिकारी कर्मचारी को सायबर फ्रॉड से बचने हेतु किसी प्रकार के लालच में न आने, अनजान व्यक्तियों से सोशल मीडिया में न जुडऩे हेतु बताया गया। इसके अलावा सोशल मीडिया एकांउट को सुरक्षित तरीके से प्रयोग करने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। साइबर ठगी होने पर अपराध की सूचना सायबर पोर्टल या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट करने के संबंध मे जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सौरभ उपाध्याय आरक्षक मनीष बोस,मनोज मरकाम, रमेश बर्मन, छात्राओं शिक्षकगण एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे


