कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 अगस्त। कोंडागांव के विधायक व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने वर्षों से उपेक्षित व बहुप्रतीक्षित ग्राम बड़ेबेंदरी से शंकर नगर तक डामरीकरण कार्य सडक़ एवं पुलिया सहित लम्बाई 3.65 कि.मी. निर्माण कार्य लागत राशि 391.532 लाख का भूमिपूजन किया।
ग्रामवासियों ने इतने दिनों से पुरानी मांग को पूरी किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही विधायक निधि द्वारा ग्राम पंचायत बड़ेबेदरी के सिराहा कोना मुरारी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत राशि - 6.00 लाख का बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से ग्राम पंचायत सम्बलपुर में सात बहनी परदेसीन माता मंदिर गुढ़ी के पास सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य लागत राशि - 4.00 लाख का मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना ग्राम पंचायत सम्बलपुर में अटल समरसता भवन निर्माण कार्य लागत राशि - 19.38 लाख के कार्यों का आज भूमिपूजन व शिलान्यास किया गया जल्द ही उक्त सारे कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण भी होंगे।
आज बड़ेबेंदरी में ही 21 लाख 10 हजार की लागत के सहकारी समिति गोदाम सह दुकान का ओर बड़ेबेदरी में कैलाश भारद्वाज घर से स्कूल तक सीसी रोड लम्बाई 300 मीटर निर्माण कार्य लागत 8.71 लाख के बहुप्रतीक्षित सडक़ कार्य उक्त दोनों कार्यों का लोकार्पण भी विधायक लता उसेंडी जी के कर कमलों से किया गया।
भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में आज कोंडागांव जनपद उपाध्यक्ष टोमेंद्र ठाकुर नगरपालिका अध्यक्ष नरपति पटेल ग्राम सरपंच बुधराम नेताम, मंगतू नेताम ,विक्रम सोरी ,तुरेश्वर कश्यप ,अमीर चंद ,पटेल कैलाश पटेल, सुरेश देवांगन, खेम मानिकपुरी ,सरपंच प्रेमबत्ति कोर्राम, प्रेमसिग नाग, मंगतु नेताम , बालसिंह बघेल, विष्णु कश्यप ,जनपद सदस्य फगेस्वरी कश्यप, जनपद सदस्य सविता कोर्राम, मंडल उपाध्यक्ष गणेश मानिकपुरी ,सोहन कश्यप ,सुफल दास ,उप सरपंच सुरेश भारती हीरा राठौर ग्राम प्रमुख ग्रामीण जन की उपस्थित थे।


