कोण्डागांव

25वीं राज्य शालेय खेल स्पर्धा 28 से
25-Aug-2025 11:14 PM
25वीं राज्य शालेय खेल स्पर्धा 28 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोंडागांव, 25 अगस्त। जिला मुख्यालय जिला कोंडागांव में विकास नगर स्थित ऐतिहासिक स्टेडियम क्रीड़ांगन में 28 अगस्त बृहस्पतिवार को 25वीं राज्य शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ पूर्णरूपेण स्थानीय आदिम लोक कला , हस्तशिल्प तथा संस्कृति से लबरेज होगा । इस हेतु विभागवार दलों का गठन हो चुका है तथा यह दल कलेक्टर जिला कोंडागांव के मार्गदर्शन व जिला शिक्षा अधिकारी जिला कोंडागांव के निर्देशन में पुरजोर ढंग से मैदान में कार्यरत है।

स्थानीय विधायक लता उसेंडी कोंडागांव के मुख्य आतिथ्य तथा अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों के गरिमामय उपस्थिति में खेल स्पर्धाओं का शुभारंभ होगा।

प्रतिदिन बैठकों समीक्षाओं के साथ-साथ जिला शालेय क्रीड़ा अधिकारी के नेतृत्व में स्कूल शिक्षा विभाग जिला कोंडागांव के कर्मचारीगण दिन-रात एक कर मेहनत कर रहे हैं एवं पूर्व से स्थापित कोंडागांव जिला के क्रीड़ा नगरी की गौरव को संवर्धित करने का बीड़ा उठाए हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि कि इस सत्र में जिला कोंडागांव को तीन विधाओं क्रमश: फुटबॉल , धनुर्विधा तथा मलखंभ जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों का साक्षी बनने जा रहा है क्राफ्ट सिटी कोंडागांव । प्रत्येक विधा में तीनों आयु वर्ग का आयोजन होना है ।  जो कि 14 वर्ष आयु वर्ग , 17 वर्ष आयु वर्ग , 19 वर्ष आयु वर्ग निर्धारित है। इन आयोजनों के लिए लिए क्रीड़ांगन तथा आवास स्थलों को सुनिश्चित कर लिया गया है।

मलखंभ के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव का प्रांगण तथा आवास व्यवस्थाओं हेतू चावरा हायर सेकेण्डरी स्कूल , सरस्वती शिशु मंदिर और सेजेस महात्मागांधी वार्ड निर्धारित हैं जबकि धनुर्विधा के लिए शासकीय बालक छात्रावास विकास नगर स्थित क्रीड़ांगन , फुटबॉल हेतु स्टेडियम क्रीड़ांगन विकास नगर तय किया गया है ।


अन्य पोस्ट