कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 25 अगस्त। मिडिल स्कूल शामपुर में 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया। कार्यक्रम प्राचार्य अनुप कुमार विश्वास के दिशानिर्देश और उपप्राचार्य एस एल नेताम एवं प्रधान अध्यापक एस आर मरकाम के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का संचालन राजेश नेताम शिक्षक शामपुर के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर मुस्कान गुप्ता एवं रविन्द्र गावड़े शिक्षक के द्वारा संस्था के निर्देशानुसार चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें 20 से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतिभागी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि के रूप में अंगद पटेल जनपद प्रतिनिधि जनपद पंचायत माकड़ी एवं विशेष अतिथि गोवर्धन पांडे अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शामपुर के करकमलों से पारितोषिक प्रदान किया गया। इस राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थिति होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।


