कोण्डागांव

सूने मकानों से लाखों के जेवर चोरी, आरोपी बंदी
22-Aug-2025 10:04 PM
सूने मकानों से लाखों के जेवर चोरी, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोण्डागांव, 22 अगस्त। सूने मकानों से सोना चांदी के जेवर चोरी करने वाले आरोपी को विश्रामपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से  7 लाख से अधिक सोने चांदी जेवरात बरामद किया गया।

पुलिस के  अनुसार ग्राम बड़ेराजपुर बाजारपारा निवासी सिलवती साहू एवं गंगाबाई पाण्डे ने 21 अगस्त को विश्रामपुरी थाना उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करावाई कि प्रार्थिया के मकान में कोई अज्ञात चोर घर के पीछे का दरवाजा का कुण्डी को तोडक़र घर के अन्दर घुस कर पेटी में रखे सोने चांदी के जेवरात, आलमारी के ड्राज को तोडक़र उसमे रखे सोने के जेवरात को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थियों की रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुरी में अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया मया

अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अरूण कुमार नेताम के पर्यवेक्षण में सायबर सेल टीम व विश्रामपुरी थाना प्रभारी उप निरीक्षक विनोद नेताम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर अज्ञात आरोपी का खोजबीन प्रारंभ किया गया।

विवेचना के दौरान पूछताछ पर पता चला कि एक व्यक्ति घर के आस पास घूम फिर रहा था। संदेही सच्चिदानंद रोठिया को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ प्रारंभ किया गया। जिस पर संदेही ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से सोने के नेकलेस 01 नग बजन करीबन 16 ग्राम, मंगलसूत्र 01 नग वजन करीबन 8 ग्राम कान का झुमका एक जोड़ी वजन करीबन 06 ग्राम, बच्चे का सोने का लाकेट 01 नग वजन करीबन 01 ग्राम चांदी का करधन 00 नग वजन करीबन 160 ग्राम पायल एक जोड़ी वजन करीबन 180 ग्राम, बाजूबंद 01 नग वजन करीबन 20 ग्राम, बच्ची की पायल 01 जोड़ी वजन करीबन 20 ग्राम सोने का मगंल सुत्र 08 ग्राम, सोने का झुमका, चेन 12 ग्राम जुमला सोना के आभूषण लगभग 55 ग्राम एवं चांदी के आभूषण 360 ग्राम जुमला कीमती लगभग 07,00,000 रूपये को जब्त किया गया।

आरोपी सच्चिदानंद सेठिया ग्राम बड़ेराजपुर बाजारपारा थाना विश्रामपुरी जिला कोण्डागावं के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने एवं आरोपी द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया जा रहा है।

 


अन्य पोस्ट