कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 अगस्त। कल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोण्डागांव डॉ. आर के चतुर्वेदी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मर्दापाल निरीक्षण उपरांत उप स्वा केंद्र खड़पडी़ जर्जर भवन का निरीक्षण किया। साथ परिसर में स्थित 50 सीटर बालक आश्रम में छात्रों से भेंट कर चर्चा कर अधीक्षक से बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लिी।
इस के साथ कुछ बीमार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं दवा पेटी निरीक्षण पश्चात उप स्वा केंद्र हसलनार का निरीक्षण एवं कार्यों की समीक्षा करते हुए गर्भवती माताओं की जांच और संस्थागत सुरक्षित प्रसव के योजना पंजी का अवलोकन किया गया।
अति संवेदनशील क्षेत्र में स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र कुधूर में कार्यरत कार्यकर्ता से भेंटकर राष्ट्रीय कार्यक्रम, मलेरिया उन्मूलन अभियान, एवं गर्भवती माताओं की जांच एवं संस्थागत सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने, साथ ही वैक्सीन कार्य की समीक्षा करते हुए मुख्यालय रह कर कार्य करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार भ्रमण करने हेतु समझाइश दी।
इसके पश्चात अंत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनाबाल का निरीक्षण कर उपस्थित चिकित्सक से संपर्क कर स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेते हुए कार्यों की समीक्षा की गई।


