कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 अगस्त। जिला कोण्डागांव पुलिस ने जमीन विवाद के चलते षड्यंत्रपूर्वक हत्या की साजिश रचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रूपेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए 21 अगस्त को जानकारी दी कि, 20 अगस्त को चोरी के मामले में संदेही के रूप में पकड़े गए मो मजहर अली खान से थाना कोण्डागांव और सायबर टीम संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही थी। इस दौरान उसके मोबाइल की जांच की गई, जिसमें दहिकोंगा गांव निवासी राजकुमार बघेल के साथ हुई चैट से हत्या की साजिश का खुलासा हुआ।
जांच में सामने आया कि राजकुमार बघेल का अपने चचेरे भाई कंवल सिंह बघेल (पेशा- वकील) से 2021 से भूमि विवाद चल रहा था, जो न्यायालय में विचाराधीन है। रंजिश के चलते राजकुमार ने अपने भाई की हत्या कराने की योजना बनाई और इसके लिए मजहर अली खान को 60 हजार रुपये दिए। दोनों आरोपी मिलकर हत्या की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपी मो. मजहर अली खान (42) निवासी दहिकोंगा स्थाई पता केलाबाड़ी दुर्ग और राजकुमार बघेल (41) निवासी ग्राम दहिकोंगा को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी मो मजहर अली खान पूर्व में भी जिला दुर्ग और थाना कोतवाली कोण्डागांव के कई मामलों में जेल जा चुका है।


