कोण्डागांव
कोण्डागांव, 21 अगस्त। कोण्डागांव पुलिस के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा कोंडागांव में तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ेडोंगर में स्कूली बच्चों को साइबर जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया गया।
बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक शाखा कोंडागांव में एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय बड़ेडोंगर में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों एवं आम लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक सौरभ उपाध्याय के द्वारा ऑनलाइन बुलिग फि़शिग और ओटीपी लेकर धोखाधड़ी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उन्होने यह भी बताया कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर अपराध की सूचना सायबर पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य;//ष्4ड्ढद्गह्म्ष्ह्म्द्बद्वद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट करने के संबंध में जानकारी दी गई।
भारतीय स्टेट बैंक शाखा में वरिष्ठ नागरिक, बैंक कर्मचारी, बैंक से लेनदेन करने वाले ग्राहकों को एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय बडेडोंगर में बच्चों को इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
उन्होंने बच्चों को समझाया कि अपने बैंक खातों और एटीएम पिन की जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
इस कार्यक्रम से सभी सम्माननीय नागरिकों एवं बच्चों में साइबर सुरक्षा के प्रति गहरी जागरूकता पैदा हुई। सभी ने अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से उन्हें भविष्य में ऑनलाइन खतरों से सुरक्षित रहने की प्रेरणा मिली है।


