कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 अगस्त। आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता कोण्डागांव के द्वारा बच्चों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य में शासकीय कन्या विद्यालय कोण्डागांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रतिधारक अधिवक्ता सुरेन्द्र भट्ट ने बताया कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल श्रम (निषेध एवं विनिमयन) अधिनियम, शिक्षा का अधिकार, साइबर अपराध से सुरक्षा तथा महिला एवं बच्चों के हितार्थ बनाए गए अन्य महत्वपूर्ण कानूनों की जानकारी दी गई। साथ ही छात्राओं को यह भी बताया कि यदि वे किसी प्रकार की समस्या या उत्पीडऩ का सामना करती है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से नि:शुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकती है। साथ ही किसी दुविधा आने पर चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 का सहारा लेने हेतु समस्त छात्राओं को प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकगण एवं अधिकार मित्र श्री रंजन बैध सहित छात्राएं उपस्थित रहे।


