कोण्डागांव

कन्या महाविद्यालय में प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण
21-Aug-2025 10:22 PM
कन्या महाविद्यालय में प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण

कोण्डागांव, 21 अगस्त। भारतीय  रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा अंतर्गत शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोण्डागांव में मंगलवार को  एमबीबीएस (मास्टर ट्रेनर) द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण प्रदान किया गया।   जिला शाखा रेड क्रॉस प्रभारी श्री हीरा नेताम  द्वारा रेड क्रॉस सोसायटी की जानकारी दी गई और छात्राओं को रेड क्रॉस से जुडक़र लोगों  की मदद के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एम. बी. बी. एस. मास्टर ट्रेनर डॉ. पवन गौतम द्वारा  फस्र्ट ऐड की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि किस तरीके से हमें आपात  स्थिति में बिना घबराए स्थिति को संभालते हुए घायल व्यक्ति की मदद करनी चाहिए। ह्वठ्ठष्शठ्ठह्यष्द्बशह्वह्य,ष्टक्कक्र ,द्घह्म्ड्डष्ह्लह्वह्म्द्ग ड्ढद्यद्गद्गस्रद्बठ्ठद्द,ह्यठ्ठड्डद्मद्ग ड्ढद्बह्लद्ग के दौरान बचाव कैसे करें क्रम से इसकी जानकरी प्रदान की । कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस प्रभारी शारदा मरकाम द्वारा  प्राचार्य श्री तिलकचंद्र देवांगन के दिशानिर्देश में किया गया।

 इस दौरान रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा से इंद्रजीत पाणिग्राही,बलिराम कश्यप महाविद्यालय से समस्त सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता, अतिथि ग्रंथपाल एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।


अन्य पोस्ट