कोण्डागांव
प्रत्येक मंगलवार को जपं में हो रहा जनदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 20 अगस्त। कोंडागांव कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार जनपद पंचायत केशकाल में प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल से अब आम नागरिकों को प्रशासन से अपनी समस्याएँ और मांगें को रखने के लिए सीधे जिला मुख्यालय तक पहुँचाने के लिए जिला कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।
पहले बड़ेराजपुर और केशकाल क्षेत्र के नागरिक प्रत्येक मंगलवार को समय-सीमा बैठक के दिन जिला कार्यालय, कोंडागांव पहुँचकर अपनी समस्याएँ रखते थे। इससे लोगों का समय और धन दोनों व्यर्थ होता था। अब जनपद पंचायत केशकाल में प्रत्येक मंगलवार को जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है और आवश्यकता पढऩे पर आम नागरिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे जिला कलेक्टर से संवाद कर सकते हैं और अपनी समस्याओं, मांगों से अवगत करा सकते हैं।
इस व्यवस्था से ग्रामीण अंचलों के नागरिकों को लंबी दूरी तय करके जिला कार्यालय तक पहुँच कर अपनी बात रखने की परेशानी से मुक्ति मिली है।


