कोण्डागांव
सिंचाई विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 20 अगस्त। विकासखंड कोंडागांव के ग्राम पंचायत सोनाबाल में सिंचाई विभाग की लापरवाही का बड़ा उदाहरण सामने आया है। हाल ही में खण्डाम और लाड़ीपारा के बीच लगभग 21 लाख रुपये की लागत से बनाई गई पुलिया पहली ही बारिश में ध्वस्त हो गई। पुलिया के टूटते ही क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी नाराजगी फैल गई है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गई। नियमों के अनुसार पुलिया में पत्थरों से पिचिंग कराना जरूरी था, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया। इसके बजाय पुलिया में मिट्टी और बोल्डर का प्रयोग किया गया, जो तेज बारिश में बह गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान कई बार अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया गया था, लेकिन किसी ने कोई सुध नहीं ली। ग्रामीणों ने पुलिया की हालत का वीडियो बनाकर मीडिया और प्रशासन को भेजा, और सिंचाई विभाग के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है।
इस घटना से न केवल सरकारी धन की बर्बादी हुई है, बल्कि ग्रामीणों को भी आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने जल्द से जल्द इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।


