कोण्डागांव

मोदी गारंटी का हवाला देकर मितानिनों का प्रदर्शन तेज
20-Aug-2025 10:57 PM
मोदी गारंटी का हवाला देकर मितानिनों का प्रदर्शन तेज

कोंडागांव की 2 हजार से अधिक मितानिनों ने किया विरोध प्रदर्शन

कोंडागांव, 20 अगस्त। प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ और प्रशिक्षक कल्याण संघ के संयुक्त आह्वान पर मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर 7 अगस्त से अनिश्चित कानून हड़ताल पर है। आज मंगलवार दोपहर 2 इस आंदोलन ने नया रूप ले लिया। जब कोंडागांव जिले के डीएनके मैदान में दोपहर 2 बजे से 2000 से अधिक मितानिनों ने सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि वे सरकार की उस मोदी गारंटी को लेकर सडक़ों पर है जिसमें विधानसभा चुनाव के दौरान 100 दिनों में उनकी मांगों को पूरा करने का वादा किया गया था। संघ ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए तीन मुख्य मांगे रखी है। मितानिन को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, वेतनमान में 50 फीसदी की वृद्धि की जाए और ठेका प्रथा बंद किया जाए। मितानिन संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार जल्द निर्णय नहीं लेती है तो प्रदेश भर की 72000 मितानिने राजधानी में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के निवास का घेराव करेगी।


अन्य पोस्ट