कोण्डागांव

घर में सो रही युवती पर गिरी दीवार, दबने से मौत
20-Aug-2025 10:56 PM
घर में सो रही युवती पर गिरी दीवार, दबने से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 20 अगस्त। कोंडागांव जिला मुख्यालय के भेलवापदर वार्ड में मंगलवार की सुबह घर में सो रही युवती पर दीवार गिर गई, जिससे युवती की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है भेलवापदर वार्ड निवासी 26 वर्षीय जनादई नेताम पिता साधुराम नेताम अपने घर में सोई हुई थी।  मंगलवार की सुबह लगभग 5 बजे अचानक उनके घर की दीवार उनके ऊपर गिर गई। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। आशंका जताया जा रही है बारिश के चलते घर की दीवार पूरी तरह गीली हो गई और आज सुबह भरभरा कर गिर गई।

 इस प्राकृतिक आपदा में जनादई की मौत हो गई है। फिलहाल घटना की सूचना के बाद स्थानीय, शासन प्रशासन मौके पर पहुंची हुई थी। जिनके द्वारा जांच की गई है।


अन्य पोस्ट