कोण्डागांव

धनपुर के ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में लगाई गुहार, अलग देव सीमा की मांग
19-Aug-2025 9:48 AM
धनपुर के ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में लगाई गुहार, अलग देव सीमा की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 18 अगस्त। ग्राम पंचायत धनपुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर कोंडागांव तहसील कार्यालय पहुंचकर शासन-प्रशासन से अलग देव सीमा की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2019 में धनपुर को ग्राम पंचायत मुलमुला से विभाजित कर नवीन ग्राम पंचायत के रूप में स्थापित किया गया था, लेकिन अब तक राजस्व नक्शे में इसके लिए कोई बीट या सरहद निर्धारित नहीं की गई है।

पूर्व सरपंच लालसाय नेताम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस असुविधा के कारण ग्राम की पारंपरिक रीति-नीति, गायता-पुजारी की सेवा प्रथा, जात्रा एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन में परेशानी हो रही है। इसी को लेकर ग्रामवासियों ने पहले क्षेत्रीय विधायक लता उसेंडी से मुलाकात की, और फिर उनके मार्गदर्शन में तहसील कार्यालय पहुंचे।

ग्रामीणों की प्रमुख मांग है कि ग्राम पंचायत धनपुर की चारों दिशाओं में स्पष्ट राजस्व एवं देव सीमा का निर्माण किया जाए, ताकि गांव की पारंपरिक व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित हो सकें।

प्रशासन की ओर से ग्रामीणों की मांगों को संज्ञान में लिया गया है, और जल्द ही इस विषय में उचित निर्णय की आशा जताई जा रही है।


अन्य पोस्ट