कोण्डागांव

उच्च. मा. विद्यालय बीजापुर में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस
19-Aug-2025 9:46 AM
उच्च. मा. विद्यालय बीजापुर में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 18 अगस्त। 79वां स्वतंत्रता दिवस शा. उच्च. मा. विद्यालय बीजापुर (अमरावती ) में हर्षोल्लास से मनाया गया।

 सर्वप्रथम स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ, जिसमें विद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं शिक्षक गण, लिपिक वर्ग छात्रावास के समस्त कर्मचारी एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी उपस्थित थे।

 विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार मण्डावी के द्वारा विधिवत रूप से तिरंगा झण्डा फहराया गया, तत्पश्चात देशभक्ति गीतों एवं नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें समस्त विद्यार्थी एवं स्टॉफ शामिल हुए।

 प्रभात फेरी स्कूल परिसर से शुरू होकर गांव के मुख्य चौराहा तक गई, जहाँ पर ग्राम पंचायत बीजापुर की सरपंच चम्पा बाई बघेल  के द्वारा झण्डा फहराया गया। तत्पश्चात प्रभात फेरी वापस स्कूल पहुंची जहाँ पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

 कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजा एवं सरस्वती वंदन से हुई, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत विद्यार्थियों एवं समस्त स्टॉफ द्वारा किया गया।

 सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, छत्तीसगढ़ बस्तर संस्कृति, सामाजिक समस्या में नशा मुक्ति आदि विषयों पर  आकर्षक नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किया गया, साथ ही बच्चों द्वारा आजादी से संबंधित भाषण एवं गीत प्रस्तुत किये गये एवं सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर कक्षा 12 वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सुभाष मण्डावी को  दिवाकर मांझी  सेवानिवृत्त प्राचार्य द्वारा 5000 रूपये पुरस्कार राशि के रुप में प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत बीजापुर सरपंच चम्पा बाई बघेल थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमडीसी अध्यक्ष रविंद्र बघेल द्वारा की गई, वहीं विशेष अतिथि के रूप में  दिवाकर मांझी,  कंवलनाथ बघेल, अनतराम पोयाम, चैनसिंह मण्डावी, जम्बूराम नेताम, बिरस राठौर, सावित्री तिवारी, भानबाई बघेल, मानबाई पदमाकर, दशमती मण्डावी, बुधनी बघेल, बुधियारीन बघेल, लक्ष्मी नेताम थे।


अन्य पोस्ट