कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 18 अगस्त। कल जेसीआई कोंडागांव स्टार द्वारा जिले के नवोदय विद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु विशेष सत्र का आयोजन किया गया। जेसीआई कोंडागांव के अध्यक्ष जेसी संयम गोलछा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु नवोदय विद्यालय के प्राचार्य पवन सिंग, प्रधानाचार्य अदीप मिश्रा, लाइब्रेरियन जेसी कुंदन साहू, सचिव जेसीआई एवं जेसी पूनम पाणिग्रही का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम अंतर्गत विद्यार्थियों हेतु 2 सत्र आयोजित किए गए थे, जिसमें प्रथम सत्र डॉ नीता मिश्रा द्वारा लक्ष्य निर्धारण एवं द्वितीय सत्र भिलाई माइलस्टोन अकादमी के संचालक जे एफ एम जी एस एम वामसी सर द्वारा लिया गया। डॉ मिश्रा द्वारा आकर्षक तरीके से खेल खेल में लक्ष्य निर्धारण कारण सिखाया गया जिसमें बच्चों को 3जी मैथड, स्मार्ट गोल एवं लक्ष्य प्राप्ति के राह में आने वाले अवरोध या भटकाव से बचने के प्रायोगिक तरीके बताए एवं अंत में आई चार्ट बनवाकर अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
वामसी सर द्वारा एक डांस के साथ सेशन की शुरूआत करते हुए समय प्रबंधन के महत्वपूर्ण तरीके बताए गए जिससे छात्रों को प्रतिदिन की जाने वाली एवं परीक्षाओं के दौरान तैयारी के महत्वपूर्ण चरण बताए जिसमें पैमाडोरो तकनीक, टाइम ब्लॉक, शेड्यूलिंग इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की गई। विद्यार्थियों के द्वारा सफल व्यक्ति बनने हेतु इच्छा जाहिर की गई एवं निजी स्तर पर आने वाली कठिनाइयों या समस्याओं समाधान पर भी चर्चा की गई। उक्त कार्यक्रम के आयोजन से छात्र छात्रों में विशेष उत्साह के साथ सकारात्मक प्रभाव परिलक्षित हुआ।
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, अधिकारी, कर्मचारी सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। जेसीआई कोंडागांव स्टार द्वारा जिले के समस्त शासकीय एवं गैर शासकीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं एवं प्राध्यापकों के क्षमता विकास हेतु विभिन्न प्रकार के सेशन आयोजित किए जाते है।
अपने संस्थान में ऐसे प्रशिक्षण नि:शुल्क रूप से आयोजित करने हेतु आप अध्यक्ष एवं सचिव से संपर्क कर सकते हंै।


