कोण्डागांव

188 बटालियन सीआरपीएफ ने धूमधाम से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस
17-Aug-2025 8:57 PM
188 बटालियन सीआरपीएफ ने धूमधाम से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 17 अगस्त। सीआरपीएफ 188वीं बटालियन द्वारा मुख्यालय कोण्डागांव में 79वां स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

 इस अवसर पर सुबह 8.30 बजे भवेश चौधरी कमाण्डेंट 188वीं वाहिनी सीआरपीएफ  द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर 188 वाहिनी द्वारा नव निर्मित शहीद स्मारक का उद्घाटन किया गया। उसके उपरान्त उन्होंने क्वार्टर गार्ड पर गार्ड की सलामी ली तथा ध्वजारोहण किया व सभी जवानों और उनके परिवारों को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी।

इस स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा सभी अर्धसैनिक बलों में सबसे ज्यादा सीआरपीएफ  के बहादुर अधिकारियों तथा जवानों को शौर्य चक्र, पीएमजी तथा अन्य पदकों से नवाजा गया है। सभी पदक प्राप्त अधिकारियों तथा जवानों का नाम पढक़र सुनाया तथा उनके अदम्य साहस और शौर्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी गई।

कमाण्डेंट भवेश चौधरी ने कहा कि देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ ने जम्मू-कश्मीर में आतंक विरोधी अभियानों के सफल संचालन और माओवाद से प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों से लोहा लेने के साथ ही उत्तर पूर्व के राज्यों में उग्रवाद को नियंत्रित करने तथा देश की सुरक्षा में अतिमहत्वपूर्ण योगदान दिया है। भारत को स्वतंत्रता दिलाने में क्रांतिकारियों के बलिदान को भी याद किया गया।

संबोधन के उपरांत गार्ड के प्रदर्शन की सराहना की गई तथा मिष्ठान वितरण किया गया। साथ ही उपस्थित सभी जवानों को कमाण्डेंट भवेश चौधरी, द्वितीय कमान अधिकारी अभिज्ञान कुमार,  कमल सिंह मीणा उप कमाण्डेंट, ओमप्रकाश विश्नोई सहा. कमा. एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल चन्द्रन आर.पी. द्वारा मिठाई का वितरण किया गया।

इस वाहिनी के सभी कैम्पो केशकाल(कोंडागांव), पालेम, मारीपारा, पेदारास (सुकमा) एवं पुष्पालघाट(बस्तर) में भी स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण तथा जवानो को मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया गया।


अन्य पोस्ट