कोण्डागांव

शराब तस्करी, आरोपी बंदी
16-Aug-2025 9:45 PM
शराब तस्करी, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव,  16 अगस्त। स्कार्पियो से शराब तस्करी करते एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 12अगस्त की शाम को मुखबिर से सूचना मिली  कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 04 एनएक्स 4179 सफेद रंग में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रख कर कमेला की ओर जाने वाली है। सूचना पर थाना कोण्डागांव एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ग्राम बड़े कनेरा रोड की ओर रवाना होकर नाकेबंदी किया गया।  उक्त वाहन को आते देखकर रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन  चालक द्वारा वाहन को न रोककर भागने का प्रयास किया गया एवं गाड़ी को तेजी से चलाकर भागने लगा जिसे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

स्कार्पियो से ड्रायवर को सुरक्षित निकालकर उससे उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम शुभम सरकार कोण्डागांव का होना बताया एवं उनके कब्जे से स्कॉर्पियो वाहन में कार्टन एवं बोरियों मे रखे अंग्रेजी शराब कुल किमती 97500/-रूपये एवं स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 04 एनएक्स 4179 किमती 10,0000 रूपये, एक मोबाईल कीमत करीबन 15000/-रू. कुल जुमला 1112500 रूपये को जब्त किया गया एवं धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध दर्ज किया गया तथा आरोपी को चोट लगने से जिला अस्पताल कोण्डागांव मे इलाज कराये। इसके बाद  आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट