कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 14 अगस्त। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक लता उसेंडी के नेतृत्व में कोण्डागांव जिले के उत्तर मंडल के पलारी ग्राम से डोंगरिपारा होते हुवे चिलपुटी में आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के तहत भव्य तिरंगा यात्रा में शामिल हुर्इं।
इस यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष रीता सोरी, जनपद उपाध्यक्ष टोमेंद्र ठाकुर, जितेंद्र सुराना, मंडल अध्यक्ष धन्जू मरकाम जिला पंचायत सदस्य नंदलाल राठौर , मीनू कोर्राम के उपस्थिति में मोटर साइकिल में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन देशभक्ति के नारों के साथ बड़े ही उत्साहपूर्वक शामिल होकर तिरंगा झण्डा के साथ भव्य यात्रा निकाली गई।
विधायक लता उसेंडी ने कहा कि आज दिख रहा कि जनमानस हर घर तिरंगा लगाने में सक्रिय भागीदारी निभाई और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर देश की जनता ने घर घर तिरंगा लगाकर दिखा दिया कि देशभक्ति का जुनून क्या होता है।
उन्होंने विद्यालयों में बच्चों को भारत माता कि जयघोष,देशभक्ति का जुनून को देख खुशी जाहिर करते हुवे कहा ये हमारे आने वाले भविष्य है। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2047 तक विकसित भारत की जो संकल्पना की गई है, उसे साकार करने में सभी की सहभागिता आवश्यक है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिलीप दिवान, महेंद्र पांडे, रामलाल सलाम, मोती पांडे, तिलक देवांगन,सुकली बाई, शिव कौशिक, हीरा मौर्य, प्रकाश तिवारी,बिहारी लक्ष्मी नाथ, पूनम,लाल, तुलजू पटेल, मिलचंद ठाकुर, लालजी पटेल, कस्तूरी, मोहन नेताम, कोनेश्वर पांडे,, समुद्र मरकाम, लालचंद बघेल, जितेंद्र दिवान, सुरेन्द्र, रेणुराम, सियाराम, लायक राम, अशोक लखन राम, चमरू राम बलदेव, आसमान, चंदर पोयम, रंजू नेताम भारी संख्या में कार्यकर्ता ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


