कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 14 अगस्त। शासकीय गुंडाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव के लिए आज का दिन गौरवपूर्ण रहा। महाविद्यालय की बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा सनमति नेताम ने आज विकास नगर स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता मैराथन दौड़ में महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
यह मैराथन दौड़ जिला प्रशासन कोंडागांव एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम एवं क्रीड़ा अधिकारी हुमन राम यदु के कुशल मार्गदर्शन में महाविद्यालय के 40 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों में उत्साह और जोश देखने लायक था।
प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम ने छात्रा सनमति नेताम को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है और महाविद्यालय की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का यह एक सराहनीय संकेत है।
महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, समस्त स्टॉफ ने भी सभी प्रतिभागियों को उनकी सहभागिता के लिए शुभकामनाएं दीं और भविष्य में अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।


