कोण्डागांव

एनएसएस स्वयंसेवकों ने बनाई मानव श्रंखला, दिया नशामुक्त भारत का संदेश
14-Aug-2025 9:15 PM
एनएसएस स्वयंसेवकों ने बनाई मानव श्रंखला, दिया नशामुक्त भारत का संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 14 अगस्त। कोंडागांव जिला अंतर्गत संचालित उच्चतर माध्यमिक शाला जैतपुरी में 13 अगस्त को स्कूली छात्र छात्राओं व एन एस एस स्वयंसेवकों ने नशामुक्ति की शपथ ली। कार्यक्रम अधिकारी ब्रजेश तिवारी ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।

प्राचार्य उमाशंकर साहू ने सभी बच्चों व शिक्षकों से नशे से दूर रहकर समाज के नव निर्माण में अपना योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने विशाल मानव श्रंखला बनाकर नशा मुक्त भारत का संदेश दिया। साथ ही विशाल रैली निकाल कर ग्रामवासियों को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया।इस  इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकायें, एवम स्टाफ उपस्थित रहा।


अन्य पोस्ट