कोण्डागांव
फंड नहीं मिलने पर भीख मांगकर करेंगे आदिवासी बच्चों के लिए व्यवस्था
कोण्डागांव, 13 अगस्त। जिला के विकासखंड माकड़ी अंतर्गत भतवा गांव स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के जर्जर भवन की मरम्मत 25 दिन के भीतर कराने की मांग को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) जिला परिषद कोण्डागांव के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे सीपीआई सदस्यों का कहना है कि, 4 अगस्त 2023 को स्कूल की छत का एक हिस्सा गिर जाने के बाद 21 अगस्त 2023 को बीईओ माकड़ी को लिखित सूचना देकर भवन मरम्मत की मांग की गई थी। इसके बाद 29 जुलाई 2025 को भी कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ।
उन्होंने बीईओ माकड़ी के फंड नहीं होने वाले जवाब को अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि यह दो साल से लंबित मामला है और शिक्षा विभाग की गंभीर लापरवाही है। उनका आरोप है कि खनिज संपदा से अर्जित निधि का उपयोग अन्य कार्यों में किया जा रहा है, जबकि आदिवासी बच्चों के हित के लिए जरूरी स्कूल भवन की मरम्मत के लिए संसाधन नहीं जुटाए जा रहे।
सीपीआई सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि 25 दिन के भीतर मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ और फंड की व्यवस्था नहीं हुई, तो वे भीख मांगकर आदिवासी बच्चों के लिए आवश्यक फंड जुटाएंगे।


