कोण्डागांव

बस ने 3 मवेशियों को रौंदा, 2 की मौत
14-Aug-2025 8:51 AM
बस ने 3 मवेशियों को रौंदा, 2 की मौत

कोण्डागांव, 13 अगस्त। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर जिला अस्पताल के ठीक सामने सोमवार की रात तेज रफ्तार महिंद्रा ट्रेवल्स की बस ने कोहराम मचा दिया। जिला अस्पताल के सामने तेज अनियंत्रित बस ने तीन मवेशियों को रौंद दिया, जिसमें दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता तुरंत सामने आए और बस को बस स्टैंड में रोक दिया। इस दौरान बस संचालक के साथ विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हुई।

सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस बस स्टैंड पर पहुंची। इधर गंभीर रूप से घायल गाय का घटना स्थल पर ही पशु चिकित्सा विभाग की टीम उपचार कर रही है।

 सिटी कोतवाली निरीक्षक तामेश्वर चौहान के समझाइश के बाद बस को मौके से जाने दिया गया। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट