कोण्डागांव
कोण्डागांव में सडक़ों के गड्ढे और बंद स्ट्रीट लाइट को लेकर आंदोलन की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 अगस्त। कांग्रेस शहर अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार (नगर पालिका, राज्य और केंद्र) पर शहर की बदहाल स्थिति को लेकर तीखा हमला बोला है।
कांग्रेस शहर अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन ने कहा कि कोण्डागांव की सडक़ों पर गड्ढों का अम्बार है और हल्की बारिश में भी लोगों का आवागमन मुश्किल हो जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर के कई वार्डों में महीनों से स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हैं, जिससे रात में दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
उन्होंने नेशनल हाइवे एनएच-30 की स्थिति को गांव-गली के कच्चे रास्तों जैसी बताते हुए कहा कि सडक़ें उखड़ी हुई हैं, लेकिन टोल की वसूली लगातार जारी है। भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार में बत्ती गुल, मीटर चालू की कहावत चरितार्थ हो रही है, देवांगन ने तंज कसा।
कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे और घोषणाएं करने वाले नेता और जिम्मेदार अधिकारी अब कहां हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर सडक़ों और स्ट्रीट लाइट की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो कांग्रेस पार्टी मसोरा टोल का घेराव कर आंदोलन करेगी।


