कोण्डागांव

ग्रामीण ने की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी
12-Aug-2025 3:03 PM
 ग्रामीण ने की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी

कोंडागांव, 12 अगस्त। कोंडागांव जिले के बयानार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आदनार में सोमवार की सुबह लगभग 5 बजे एक ग्रामीण ने अपने ही घर के इमली पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बयानार पुलिस जांच में जुटी है।

 मिली जानकारी अनुसार ग्रामीण किनर कोर्राम पिता महरू राम कोर्राम पटेलपारा आदनार  सोमवार सुबह अज्ञात कारणों से अपनी पत्नी की साड़ी को फंदा बनाकर इमली के पेड़ में झूल गया। इस घटना में ग्रामीण की मौत हो गई है।

सूत्रों के मुताबिक व्यक्ति की दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही थी। मृतक द्वारा कई बार आत्महत्या करने की बात कही जा रही थी। फिलहाल बयानार थाना पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है।

वहीं  सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे मृतक के शव का जिला अस्पताल के शवघर में पोस्टमार्टम कराया गया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।


अन्य पोस्ट