कोण्डागांव
कोंडागांव, 12 अगस्त। पूर्व माध्यमिक शाला सोनाबाल, संकुल केंद्र सोनाबाल, विकासखंड कोंडागांव में सोमवार को रक्षाबंधन समारोह का आयोजन प्रधान अध्यापक सुदामा कौशिक के मार्गदर्शन में किया गया। विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षक गीता देवी कोर्राम ने छात्र-छात्राओं को रक्षाबंधन पर्व मनाने का कारण एवं महत्व के बारे में बताया कि रक्षाबंधन भाई बहन का पवित्र त्यौहार है ,जो भाई-बहन के अटूट प्रेम ,स्नेह और विश्वास का प्रतीक है। बालिकाओं ने बालकों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद लिए।
प्रधान अध्यापक सुदामा कौशिक ने रक्षाबंधन का उद्देश्य को बताया और कहा कि भाई बहन के रिश्ते को मजबूत बनाना है। यह प्रेम , सुरक्षा,और विश्वास का एक सामाजिक व सांस्कृतिक उत्सव है । शिक्षक अनिता कोर्राम, भुवेंद्र सिंह मांझी, कन्हैयालाल कोर्राम का इस आयोजन पर विशेष सहयोग रहा। वहीं शासकीय प्राथमिक शाला खुटपारा सोनाबाल संकुल सोनाबाल विकासखंड/ जिला कोंडागांव में प्रधान अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला खुटपारा सोनाबाल ने अपनी बेटी खुशबु श्रीवास के 19वें जन्मदिन (9 अगस्त) वर्षगांठ पर न्यौता भोज का आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों को खीर , पकौड़े परोसे गए । इस अवसर पर शासकीय माध्यमिक शाला खुटपारा सोनाबाल के प्रधान अध्यापक अपने साथी शिक्षकों सहित उपस्थित हुए एवं विद्यार्थियों को नियमित विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया ।


