कोण्डागांव

कोण्डागांव में 11 को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना हेतु विशेष शिविर
10-Aug-2025 8:16 PM
कोण्डागांव में 11 को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना हेतु विशेष शिविर

कोण्डागांव, 10  अगस्त। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के विकास नगर स्थित सामुदायिक भवन में 11 अगस्त सोमवार को विशेष पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देश पर विद्युत विभाग के माध्यम से आयोजित हो रहा है।

विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता आरएल सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि, शिविर का उद्देश्य केंद्र एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाना है। शिविर स्थल पर बैंक (फाइनेंसर) प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे, जिससे पात्र लाभार्थियों को सोलर पैनल लगाने, सब्सिडी प्राप्त करने, पंजीयन और वित्तीय सहायता की सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी। अधिकारी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर योजना का लाभ लें।


अन्य पोस्ट