कोण्डागांव
कोंडागांव, 10 अगस्त। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर कोंडागांव जिले के वन विभाग ने एक अनोखी पहल करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वन विभाग की टीम ने एक विशाल वृक्ष को 5 फीट लंबी राखी बांधी, जो एक मां के प्रति समर्पण और प्रकृति से अटूट रिश्ते का प्रतीक बनी।
हर वर्ष की तरह इस बार भी वन विभाग कोंडागांव ने वृक्ष रक्षा का संदेश देते हुए रक्षाबंधन मनाया। इस अवसर पर विभाग की ओर से अपील की गई कि हर नागरिक को कम से कम एक पेड़ अपनी मां के नाम पर अवश्य लगाना चाहिए। यह न केवल प्रकृति के प्रति प्रेम दर्शाता है, बल्कि भावनात्मक रूप से पर्यावरण संरक्षण से भी जोड़ता है।
इस भावपूर्ण आयोजन के दौरान विभाग ने यह संदेश दिया कि जैसे राखी एक बहन की अपने भाई से रक्षा की भावना को दर्शाती है, वैसे ही हमें भी वृक्षों की रक्षा करनी चाहिए — क्योंकि यही वृक्ष हमारे जीवन की सांसें हैं। कार्यक्रम में वन विभाग के प्रमुख अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा, दीपक नेताम, हेमंत यादव समेत पूरी टीम उपस्थित रही। सभी ने वृक्षों की रक्षा का संकल्प लिया और क्षेत्रवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। यह पहल न केवल अनूठी है, बल्कि आने वाली पीढिय़ों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का एक सार्थक प्रयास भी है।


