कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 10 अगस्त। कोंडागांव जिले के ग्राम पंचायत करंजी के शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा मे पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए रक्षाबंधन का पर्व हर्षौल्लास के साथ मनाया गया।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से संस्था मे अध्ययनरत नन्हे विद्यार्थियों ने कार्यक्रम संयोजक टी.ऐंकट राव के नेतृत्व मे संस्था के समीप के साल वन मे जाकर लगातार पंद्रहवें वर्ष स्वयं के हाथों तैयार एक विशाल राखी व अन्य 101 आकर्षक राखियों को पेड़ों में बांधकर पर्यावरण की रक्षा संदेश दिया। पेड़ों को रक्षासूत्र बांधने से पहले सभी छात्र छात्राएं सामूहिक रूप से स्कूल परिसर से इस विशाल आकर्षक राखी को अपने हाथों मे लेकर मानव श्रृंखला के रूप मे गांव भ्रमण कर ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के साथ साथ हमारे जीवन मे जल,जंगल और जमीन के महत्व के बारे मे बताया। अपने स्वयं के व्यय,साधन व परिश्रम से नन्हे छात्र छात्राओं द्वारा चलाए गया यह जनजागरण अभियान विद्यालय के शिक्षक के उच्च व सकारात्मक मार्गदर्शन का घोतक तो है ही साथ ही इस आयोजन के सूत्रधार टी.ऐंकट राव की प्रेरणा प्रशंसनीय है।
जनपद सदस्य सविता कोर्राम ने कहा कि ऐसे आयोजनों से पौधारोपण के साथ साथ हरे भरे वनों के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में आम जनमानस में पर्यावरण के प्रति चेतना पैदा करना है।
कार्यक्रम संयोजक टी.ऐंकट राव ने कहा कि नए पौधों को लगाने व उनकी सुरक्षा के समान ही बड़े वृक्षों की देखभाल व सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है। विकास के नाम पर पूरे बस्तर मे अब तक हजारों एकड़ भूमि के निरीह वृक्षों को अपनी बलि देनी पड़ी और ये बलिदान सतत रूप से जारी है और इन्हीं वृक्षों की कटाई,पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर इन नन्हे छात्र छात्राओं ने अपने शिक्षक के माध्यम से एक संदेश देने की कोशिश की है।
पर्यावरण संरक्षण रक्षाबंधन के इस कार्यक्रम के मौके पर ग्राम सरपंच विनोद नेताम,उप सरपंच रामचंद्र मरकाम,जनपद सदस्य सविता कोर्राम,धनंजय कोर्राम,शिक्षिका सारिका वैष्णव,जयलाल कोर्राम,जुगो बाई,मदन कौशिक,गोपाल कोर्राम,मुन्ना पोयाम,सुलिया कोर्राम,छात्र छात्राएं व ग्रामवासी उपस्थित थे।


