कोण्डागांव

दुकान ठेला में अवैध रूप से शराब बिक्री, दुकानदार बंदी
10-Aug-2025 8:06 PM
दुकान ठेला में अवैध रूप से शराब बिक्री, दुकानदार बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 10 अगस्त। दुकान ठेला में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री करने वाले को केशकाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  आरोपी के कब्जे से देशी/अंग्रेजी एवं कच्ची शराब कुल 20 लीटर जब्त किया।

पुलिस के अनुसारकेशकाल पुलिस टीम के द्वारा 8 अगस्त को हमराह स्टाफ को साथ लेकर कस्बा भ्रमण रोड पेट्रोलिंग जुर्म जरायम पतासाजी पर शासकीय वाहन में आईटीआई चौक, डिहीपारा केशकाल की ओर रवाना हुआ था कि पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बहीगांव चारभाटा तिराहा गुमटी (झोपड़ी) ठेला एनएच 30 मेन रोड के पास अवैध रूप से देशी अग्रेजी एवं महुआ शराब को रखकर बिक्री कर रहा है।

 सूचना पर तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ रवाना हुए। मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर जाकर रेड किया। एक व्यक्ति अपने दुकान में शराब बिक्री करते हुए मिला, जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम शिवलाल नेताम बहीगाँव कोनाडीपारा थाना केशकाल का होना बताया।

 दुकान की तलाशी लेने पर 20 लीटर शराब किमती 10,020 रु.एवं शराब बिक्री रकम 1700 रू. नगद बरामद हुआ। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर कर विवेचना में लिया गया।


अन्य पोस्ट