कोण्डागांव
कोंडागांव, 8 अगस्त। कोंडागांव जिले के करंजी स्कूल मे संचालित शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा के नन्हे छात्र छात्राएं शिक्षक टी.ऐंकट राव के मार्गदर्शन में एक विशाल राखी के साथ साथ 101 अन्य आकर्षक राखियों को अपने हाथों से बनाने का बीड़ा उठाया है ताकि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पवन पर्व पर पेड़ो को रक्षासूत्र बांधकर पर्यावरण की रक्षा का संदेश आमजनों को दे सके।
ये छात्र छात्राएं प्रतिवर्ष विद्यालय के नजदीक के सालवन मे जाकर साल के वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधते हैं और पर्यावरण संरक्षण के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक करते है। शिक्षक टी.ऐंकट राव के अनुसार प्राथमिक स्तर के ये विद्यार्थी प्रति वर्ष बड़े ही उत्साह के साथ इन राखियों का निर्माण करते हैं। इस दौरान ये छात्र छात्राएं भाई बहन के पवित्र रिश्ते के इस पर्व के महत्व को तो जानते ही है साथ ही पेड़ो को रक्षासूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण के महत्व के संदेश को भी लोगो तक पहुंचाते हंै।


