कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 अगस्त। जिला के ग्राम पंचायत खचगांव में संचालित प्राथमिक शाला बालासार में पदस्थ प्रधान अध्यापक कामदेव सोनवानी के लगातार अनुपस्थित रहने और शैक्षणिक कार्यों में लापरवाही को लेकर ग्रामवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की है।
कोण्डागांव पहुंचे ग्रामीण बालसिंह, रमेश, लखन, लच्छूराम, चितीधर बघेल, नुकेश राठौर व अन्य ग्रामीणों और सरपंच का कहना है कि प्रधान अध्यापक कामदेव सोनवानी जुलाई 2023 से शाला में पदस्थ हैं, लेकिन वे नियमित रूप से विद्यालय नहीं आते। ग्रामवासियों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक कभी भी स्कूल में पढ़ाते हुए नहीं देखे गए हैं और वे मासिक शाला बैठकों में भी अनुपस्थित रहते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है और उनका शैक्षणिक भविष्य संकट में पड़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बार संकुल समन्वयक को भी मौखिक जानकारी दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। इससे निराश होकर उन्होंने अब जिलाधीश महोदया से अनुरोध किया है कि, प्रधान अध्यापक कामदेव सोनवानी के विरुद्ध नियमानुसार जांच कराते हुए उन्हें प्राथमिक शाला बालासार से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।


