कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 अगस्त। कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार दिनांक 6 अगस्त को विकासखंड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय, बड़ेराजपुर में दिव्यांग बच्चों के लिए विकासखंड स्तरीय आकलन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों का चिकित्सा परीक्षण कर प्रमाण पत्र प्रदान करना और उन्हें आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध कराना था।
शिविर की जानकारी देते हुए समग्र शिक्षा जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने बताया कि शिविर में कुल 71 बच्चों का पंजीयन किया गया, जिनमें से 39 बच्चों के लिए जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र जारी किए गए। 7 बच्चों को विशेष उपचार हेतु जिला चिकित्सालय कोण्डागांव रेफर किया गया। शिविर के दौरान प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों का मेडिकल बोर्ड द्वारा परीक्षण कर सर्जरी, स्पीच थेरेपी और फिजियोथैरेपी जैसी आवश्यकताओं के आधार पर चिन्हांकन किया गया। इस शिविर में सहायक उपकरणों के वितरण के लिए भी दिव्यांग बच्चों को चिन्हित किया गया, जिनमें से कुछ को उपकरण मौके पर प्रदान किए गए। बच्चों और उनके पालकों के लिए भोजन की भी समुचित व्यवस्था की गई थी। आकलन शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड के सदस्य डॉ. प्रतीक चौधरी, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. ख्याति साक्षी, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट मधु बघेल, डॉ. करुणा मेश्राम, नेत्र सहायक दिनेश कुमार साहू और महावीर मरकाम, ऑडियोमेट्रिक सहायक संकल्प लोनहरे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कलेक्टर नूपुर पन्ना राशि, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, जिला मिशन समन्वयक ईमल बघेल, सहायक परियोजना अधिकारी एस.आर. मरावी, खंड शिक्षा अधिकारी के.एस. पोया, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी जी.एस. ठाकुर, खंड स्त्रोत समन्वयक एस.आर. यादव, बीआरपी प्रेमलाल यादव, मनोज कुशवाहा, समावेशी शिक्षा बीआरपी भुनेश्वरी उइके, लेखपाल धीरेन्द्र यादव, अटेंडर सरादू मरकाम सहित समस्त संकुल समन्वयकों का योगदान रहा। पंजीयन कार्य में सुषमा ठाकुर, रामिन जुर्री, राकेश मरकाम, पुनेश्वर सिन्हा और महेंद्र दीवान ने सहयोग प्रदान किया।


