कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 अगस्त। सावन सोमवार पर कोंडागांव में भगवान शिव की शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान डीजे वाहन में काम करने वाले एक नाबालिग युवक की करंट लगने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान तोमेश देवांगन पिता श्यामलाल, निवासी मरार पारा कोंडागांव के रूप में हुई है। मृतक परिजन ने बताया कि वह शारदा साउंड में मजदूरी करता था और सोमवार को भी डीजे का काम करने गया था
जानकारी के अनुसार, कोपाबेड़ा मार्ग से गुजरते समय डीजे वाहन के ऊपर से बिजली तार निकले हुए थे। तोमेश तार को ऊपर उठाने का प्रयास कर रहा था, तभी करंट की चपेट में आ गया। गंभीर अवस्था में उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तोमेश के माता-पिता किसान हैं। उसका एक छोटा भाई भी है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह पढ़ाई के साथ-साथ मजदूरी कर घर की मदद करता था।


