कोण्डागांव
मोहन मरकाम ने लगाए गंभीर आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 अगस्त। कोण्डागांव जिला अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं और संसाधनों के बेजा इस्तेमाल को लेकर कांग्रेस ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व मंत्री और विधायक मोहन मरकाम ने सोमवार को अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मीडिया के समक्ष तथ्यों को उजागर किया।
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल परिसर में 32 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त एम्बुलेंस सहित कुल 9 वाहन कई साल से बेकार खड़े हैं। इनमें 4 एम्बुलेंस, एक मोबाइल मेडिकल यूनिट, दो जननी वाहन और अन्य दो वाहन शामिल हैं। सभी वाहन अस्पताल परिसर में खुले आसमान के नीचे खड़े हैं, जिनकी समय-समय पर देखरेख न होने के कारण वे अब खस्ताहाल हो चुके हैं।
मरकाम ने आरोप लगाया कि वाहन मरम्मत योग्य होने के बावजूद प्रशासन की उदासीनता के कारण इनका उपयोग नहीं हो पा रहा है। इससे न केवल लाखों की शासकीय संपत्ति बेकार हो रही है, बल्कि मरीजों को समय पर इलाज और ट्रांसपोर्ट सुविधा से भी वंचित होना पड़ रहा है।
पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पास ड्राइवर और मैकेनिक की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है, जिससे मरम्मत कार्य लंबित रहता है। वहीं, अस्पताल में डॉक्टरों और विशेषज्ञों की भारी कमी है, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया जा रहा है।
उन्होंने मांग की कि इन वाहनों की तत्काल मरम्मत कराकर उन्हें मरीजों की सेवा में लगाया जाए। साथ ही अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति और स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक सुधार किया जाए।
कांग्रेस ने जिला प्रशासन से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं, भाजपा पर निशाना साधते हुए मरकाम ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य जैसे गंभीर विषयों पर गंभीर नहीं है, जिसका खामियाजा सीधे आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।


