कोण्डागांव

मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े का प्रथम कोण्डागांव आगमन, निरीक्षण में जताई संतुष्टि
02-Aug-2025 10:53 PM
मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े का प्रथम कोण्डागांव आगमन, निरीक्षण में जताई संतुष्टि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

कोण्डागांव, 2 अगस्त। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े आज पहली बार कोण्डागांव जिले के दौरे पर पहुंचीं। अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने बनियागांव स्थित नशा मुक्ति केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण से की। इसके पश्चात वे चिखलपुटी स्थित शबरी एंपोरियम शिल्प नगरी पहुंचीं, जहां उन्होंने कोण्डागांव के शिल्पकारों द्वारा निर्मित कलाकृतियों का अवलोकन किया।

शिल्पकारों की कला से प्रभावित होकर मंत्री रजवाड़े ने नगर में निवास करने वाले शिल्पकारों के घर जाकर उनसे सीधे मुलाकात की और उनकी समस्याएं व कार्यशैली को समझा।

उन्होंने कहा कि शिल्पकला के माध्यम से इस अंचल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है और यह स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का सशक्त माध्यम बन चुका है।

निरीक्षण के बाद मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, सम्भाग के विभिन्न जिलों में विगत दो दिनों से मेरी निरीक्षण यात्रा चल रही है। जहां-जहां हमारी विभागीय संस्थाएं संचालित हैं, वहां जाकर यह देखा जा रहा है कि हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ वास्तव में मिल रहा है या नहीं। कोण्डागांव में भी आज आंगनबाड़ी और नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया गया।

 उन्होंने जिले में कई आंगनबाड़ी केंद्रों की जर्जर स्थिति पर चिंता जताई और कहा, मांगें काफी हैं, लेकिन जैसे-जैसे बजट की स्वीकृति मिलती है, उसी अनुरूप निर्माण और मरम्मत कार्य चरणबद्ध तरीके से कराया जा रहा है।

मंत्री के निरीक्षण से विभागीय गतिविधियों में गति आने की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं स्थानीय शिल्पकारों को सरकार से प्रोत्साहन मिलने की संभावना भी बढ़ी है।


अन्य पोस्ट