कोण्डागांव

अभिनेत्री व शिल्प बोर्ड अध्यक्ष मोना सेन की कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 घायल
01-Aug-2025 10:21 PM
 अभिनेत्री व शिल्प बोर्ड अध्यक्ष मोना सेन की कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 1 अगस्त। शुक्रवार दोपहर को नेशनल हाईवे 30 पर कोण्डागांव जिला के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्सूकोकोड़ा पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर में छत्तीसगढ़ राज्य शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अभिनेत्री मोना सेन घायल हो गईं। इस हादसे में कुल तीन लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।

जानकारी के अनुसार, मोना सेन पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के घर शोक सभा में शामिल होने के लिए जगदलपुर से कोण्डागांव की ओर आ रही थीं। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार और बाइक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में मोना सेन, बाइक सवार युवक और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

हादसे के तुरंत बाद मोना सेन के ड्राइवर ने तत्काल सभी घायलों को अपनी ही गाड़ी से नजदीकी फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व धरसींवा विधायक देवजी भाई पटेल एवं पूर्व कवर्धा विधायक भी अस्पताल पहुंचे और मोना सेन का हालचाल जाना। फिलहाल घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


अन्य पोस्ट