कोण्डागांव
कोंडागांव, 1 अगस्त। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रांधना में थाना फरसगांव पुलिस ने चलित थाना लगाया। बच्चे संबंधित विभिन्न प्रकार के अपराध व परिणाम एवं उनसे बचने के उपाय बताए गए। स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों को सायबर ठगी, यातायात के नियम एवं नवीन कानून के संबंध में जागरूक किया गया ।
गुरुवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रांधना में चलित थाना लगाकर स्कूल में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं, शिक्षकों को भारत सरकार द्वारा लागू किये गये तीन नये अपराधिक कानून के संबंध में सायबर अपराध, सायबर अपराध से खुद को बचाने का तरीको के बारे में तथा महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों की जानकारी और परिणाम व यातायात नियमों का पालन करने एवं नशामुक्ति के तहत नशीली दवाओं के खतरे के बार में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये पढ़ाई लिखाई में ध्यान देकर अपने भविष्य को संवारे एक कामयाब इंसान बनकर, माँ-बाप के साथ-साथ अपने भी सपनों को सकार करने हेतु जागरूक किया गया।


