कोण्डागांव

सुरक्षित यातायात: हेलमेट बांटे, गुलाब भेंट कर दिया संदेश
01-Aug-2025 10:18 PM
सुरक्षित यातायात: हेलमेट बांटे, गुलाब भेंट कर दिया संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 1 अगस्त। जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को यातायात जागरूकता को लेकर एक सार्थक और प्रेरणादायी अभियान चलाया गया। फॉरेस्ट नाका मर्दापाल तिराहा के समीप आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना की उपस्थिति में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए गए। वहीं, हेलमेट पहनने वाले जिम्मेदार वाहन चालकों तथा सीट बेल्ट लगाकर कार चलाने वालों को गुलाब का फूल भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

यह अभियान सीएसआर मद में प्राप्त सहयोग से संचालित किया गया, जिसमें सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आमजन को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रोत्साहित किया गया। मौके पर जिला पंचायत सीईओ अभिनाश भोई, अपर कलेक्टर चित्रकांत चाली ठाकुर, जिला परिवहन अधिकारी अतुल असैया सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कहा कि, जिले में सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों की जान बचाने के लिए यह अभियान चलाया गया है। सीएसआर मद के सहयोग से नि:शुल्क हेलमेट वितरित कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बनाया जा रहा है। इस अभियान में लीड बैंक मैनेजर की भूमिका भी उल्लेखनीय रही है।

इस दौरान राहगीरों और वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई, जिससे वे स्वयं के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दें। इस अभिनव प्रयास से यह संदेश दिया गया कि सुरक्षा केवल एक नियम नहीं, बल्कि जीवन की जिम्मेदारी है।


अन्य पोस्ट