कोण्डागांव

तहसीलदार पर महिला कर्मचारी से अभद्रता का आरोप
31-Jul-2025 10:27 PM
तहसीलदार पर महिला कर्मचारी से अभद्रता का आरोप

7 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 31 जुलाई। प्रादेशिक लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला कोण्डागांव ने तहसीलदार कोण्डागांव पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।

संघ द्वारा बताया गया कि तहसील कार्यालय कोण्डागांव में पदस्थ महिला कर्मचारी सहायक ग्रेड 3 पोषण उसेंडी के साथ तहसीलदार मनोज रावटे ने अभद्र भाषा एवं अमर्यादित व्यवहार किया, जिसे लेकर संघ की बैठक में गंभीर चिंता व्यक्त की गई।

जिलाध्यक्ष राजकुमार मंडावी के नेतृत्व में सभी प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में इस मुद्दे पर चर्चा हुई। इसके बाद तत्काल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तहसीलदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई। संघ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि आगामी 7 दिनों के भीतर तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो संघ जिला तहसील कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगा।

ज्ञापन में बताया गया है कि, पोषण उसेंडी वर्ष 2020 से अनुबंध के आधार पर कार्यरत हैं और तहसील कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी के अधीन कार्य कर रही थी। आरोप है कि 25 जुलाई को कार्यालय में तहसीलदार ने सार्वजनिक रूप से उन्हें अपमानित किया, अपशब्द कहे और अन्य कर्मचारियों के समक्ष गरिमा को ठेस पहुंचाई।

इस घटना को संघ ने महिला सम्मान और कार्यस्थल की गरिमा के खिलाफ बताया है और कलेक्टर से तत्काल न्याय दिलाने की मांग की है। यदि 7 दिनों के भीतर समाधान नहीं निकला, तो सभी ब्लॉकों से कर्मचारियों को एकत्र कर तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। संघ ने स्पष्ट किया है कि यह केवल एक कर्मचारी का मामला नहीं, बल्कि पूरे लिपिक वर्ग की गरिमा का सवाल है।

संघ ने चेतावनी दी है कि इस मामले की समुचित और निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो यह आंदोलन और भी उग्र रूप ले सकता है, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


अन्य पोस्ट