कोण्डागांव

एक पेड़ मां के नाम अभियान से पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
30-Jul-2025 10:26 PM
एक पेड़ मां के नाम अभियान से पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

कोंडागांव, 30 जुलाई। कोंडागांव जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत करंजी के शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा में ‘एक पेड़ मां के नाम’अभियान के तहत पौधारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम सरपंच विनोद नेताम व सचिव चंद्रिका नाइक के हाथों विभिन्न फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया।

सरपंच विनोद नेताम ने कहा कि अब वृक्षारोपण की सार्थकता इसमें है कि हम लगाए गए पौधों का कितना संरक्षण कर पाते हैं, जबकि रोपित पौधों की प्रारंभिक देखभाल बहुत जरूरी है ताकि आने वाले समय मे वो एक फलदार छायादार वृक्ष बन कर और हमारे पर्यावरण संतुलन को बनाए रख सके।

शिक्षक टी. ऐंकट राव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुडक़र अधिक से अधिक पौधों का रोपण ही नहीं, बल्कि उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी को भी निभाना चाहिए ताकि हम आने वाली नई पीढ़ी स्वांस लेने के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ वायुमंडल दे सके।

संकुल समन्वयक रमन ठाकुर ने कहा कि आज के समय मे वृक्षों का संरक्षण हम सब की एक जरूरत है। वृक्षों के कटाव से मानव जीवन पर एक गंभीर खतरा मंडरा रहा है अत: प्रकृति एवं अपने जीवन मे हरियाली कायम रखने के लिए वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत करंजी के सरपंच विनोद नेताम, शिक्षक टी.ऐंकट राव,सचिव चंद्रिका नाइक,रमन ठाकुर, रामचंद्र मरकाम, सारिका वैष्णव, धनंजय, मदन कौशिक, गोपाल, उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट