कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 जुलाई। संयुक्त संचालक (शिक्षा) बस्तर संभाग राजेश पाण्डेय और जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव भारती प्रधान के निर्देश पर माकड़ी विकासखण्ड में 28 जुलाई को एक साथ सभी शालाओं में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कार्य विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सुखराम देवांगन, खण्ड स्रोत समन्वयक ताहिर खान एवं बीआरपी भेदराम मानकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
निरीक्षण के लिए विकासखण्ड के 12 संकुलों को तीन जोनों में विभाजित किया गया। प्रत्येक जोन में एक निरीक्षण प्रभारी नियुक्त किया गया तथा प्रत्येक संकुल समन्वयक को चार-चार स्कूलों का दायित्व सौंपा गया। सभी संकुल समन्वयकों ने संबंधित स्कूलों में शाला खुलने के समय से बंद होने तक उपस्थिति दर्ज कराते हुए न केवल निरीक्षण किया, बल्कि स्वयं अध्यापन कार्य में भी भाग लिया।
निरीक्षण के दौरान शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षणकर्ताओं ने बच्चों के साथ प्रार्थना सत्र में भाग लिया और विद्यालयों में साफ-सफाई, पाठ्यपुस्तक वितरण की स्थिति, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, शिक्षकों की उपस्थिति, दैनिक उपस्थिति पंजी एवं आवश्यक पंजियों के संधारण की बारीकी से जांच की।
निरीक्षण के अंत में अनुपस्थित शिक्षकों की जानकारी तथा प्रत्येक शाला की निरीक्षण रिपोर्ट विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत की गई।