कोण्डागांव

शा.उ.मा.वि.हरवेल में छात्र संघ गठित और शपथ ग्रहण
28-Jul-2025 10:02 PM
शा.उ.मा.वि.हरवेल में छात्र संघ गठित और शपथ ग्रहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 28 जुलाई। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल में बीते दिनों छात्र संघ का निर्वाचन गुप्त मतदान प्रक्रिया से तथा दूसरे दिन मतगणना और शपथ ग्रहण हुआ। जिसमें प्रथम दिवस छात्र संघ के सभी पदों के लिए नामांकन, चुनाव प्रचार-प्रसार के पश्चात दोपहर 2 से 5 बजे तक मतदान हुआ।

मतदान अधिकारियों की भूमिका सक्षम अधिकारी प्राचार्य जयराम मरकाम, सेक्टर अधिकारी के रूप में संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता शंभू सूर्यवंशी, पीठासीन रामसाय नाग, मतदान अधिकारी 1 गजेंद्र गंगबेर, 2 लोकेश्वर बारले, 3 कु सरिता द्वारा निर्वहन किया गया।

 द्वितीय दिवस छात्र संघ के लिए हुए मतदान का सभी पदों के मतगणना अभिकर्ताओं का नियुक्ति पत्र लेकर उनके समक्ष मतगणना प्रारंभ किया गया। मतगणना पश्चात संस्था के प्राचार्य और वरिष्ठ व्याख्याताओं द्वारा निर्वाचित सभी छात्र संघ के पदाधिकारियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया।उसके पश्चात सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया गया।

छात्रसंघ के निर्वाचित पदाधिकारियों में शाला नायक रितु, उपशालानायक अघनसिंह, शाला सचिव रीमा, अनुशासन मंत्री साधना, उपमंत्री सविता, सांस्कृतिक मंत्री रीता,उपमंत्री नरेश, क्रीड़ा प्रभारी अजय कुमार, उपमंत्री धारती, सफाई मंत्री नवीना,उपमंत्री चंद्रशेखर, खोयापाया प्रभारी सुग्रीव, उप प्रियांशी रहे।

पूरे मतदान प्रक्रिया का मीडिया प्रभारी व्याख्याता गुलशन मरकाम रहे। छात्र संघ चुनाव के समस्त क्रियाकलापों का उद्देश्य हमारे देश के निर्वाचन प्रक्रियाओं को समझाना था।


अन्य पोस्ट