कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 जुलाई। जिला मुख्यालय स्थित 188वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा 87वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कमांडेंट भवेश चौधरी के मार्गदर्शन में द्वितीय कमान अधिकारी नीतीन्द्र नाथ के नेतृत्व में फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली वाहिनी मुख्यालय से शुरू होकर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के रास्ते बंधा तालाब पार्क और शहर के अन्य प्रमुख स्थलों तक निकाली गई। रैली में अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों ने देशभक्ति की भावना के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान क्वार्टर गार्ड पर सेरिमोनियल गार्ड का निरीक्षण किया गया और गार्ड द्वारा सलामी दी गई। अपने संबोधन में नीतीन्द्र नाथ ने सभी कार्मिकों और उनके परिजनों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ एक गौरवशाली बल है, जो अदम्य साहस, सर्वोच्च बलिदान और अटूट कर्तव्यनिष्ठा के साथ 86 वर्षों से अपनी शौर्यगाथा लिखता आ रहा है। मातृभूमि की सेवा और कर्तव्य परायणता के प्रति यह बल सदैव दृढ़ संकल्पित है।
इसके बाद शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सभी उपस्थित कार्मिकों को मिष्ठान वितरण किया गया। वाहिनी मुख्यालय में सैनिक सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें नीतीन्द्र नाथ ने अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ की 86 वर्षों की सफल यात्रा पर बधाई दी और बल की प्रमुख उपलब्धियों व योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण ड्यूटियों का निर्वहन भी करती आ रही है। स्थापना दिवस के अवसर पर वाहिनी परिसर में सामूहिक वृक्षारोपण, क्रिकेट और वॉलीबॉल मैच जैसे आयोजन किए गए। शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम और भोज का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर वाहिनी की दूरस्थ कंपनियों में भी विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में उप कमांडेंट दीपक सिंह, उप कमांडेंट कमल सिंह मीना, चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल चन्द्रन, निरीक्षक सत्यवीर सिंह, अधीनस्थ अधिकारी और जवान शामिल हुए।