कोण्डागांव

कोण्डागांव, 27 जुलाई। जिला के फरसगांव थाना पुलिस ने कई वर्षों से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मोहम्मद इब्राहिम फरसगांव के विरुद्ध न्यायालय कोण्डागांव द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह रायपुर, ओडिशा और अन्य स्थानों में लगातार छिपता रहा।
पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन और फरसगांव अनुविभागीय अधिकारी अभिनव उपाध्याय के पर्यवेक्षण में निरीक्षक संजय सिन्दे के नेतृत्व में फरार वारंटियों की लगातार तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बकावण्ड-उमरकोट मार्ग होते हुए नारायणपुर चौक, कोण्डागांव में घेराबंदी कर मोहम्मद इब्राहिम को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।