कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 जुलाई। जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित मस्सूककोड़ा गांव के पास एक भीषण सडक़ दुर्घटना हुई है। शनिवार की दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को गंभीर हालत में जिला अस्पताल कोण्डागांव भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, बाइक में सवार तीन युवक रायपुर की ओर से जगदलपुर की ओर जा रहे थे, तभी मस्सूककोड़ा के पास एक कार ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत सभी घायलों को फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
अस्पताल में उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवकों की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कोण्डागांव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक मृतक और घायल युवकों की पहचान नहीं हो पाई थी।