कोण्डागांव

चारगांव नाला में बहा ग्रामीण, तलाश
26-Jul-2025 10:11 PM
चारगांव नाला में बहा ग्रामीण, तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 26 जुलाई। कोण्डागांव जिले के चारगांव नाला में एक ग्रामीण के बह जाने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया।

गुरुवार शाम मथनीबेड़ा गांव निवासी 55 वर्षीय बोरजी पोयाम तेज बहाव की चपेट में आकर नाले में बह गए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है, जो अब तक 48 घंटे से लगातार जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 5 बजे बोरजी पोयाम कोण्डागांव से अपने गांव मथनीबेड़ा लौट रहे थे। रास्ते में चारगांव नाला पार करते समय वे पानी के तेज बहाव में फंस गए और देखते ही देखते लहरों में बह गए।

घटना की सूचना मिलते ही कोण्डागांव के एसडीएम अजय उरांव के निर्देश पर नगर सेना, आपदा प्रबंधन दल और राजस्व विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंच कर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। अब तक 10 से 11 किमी के क्षेत्र में खोज अभियान चलाया जा चुका है, लेकिन लापता ग्रामीण का अब तक कोई पता नहीं चला है।


अन्य पोस्ट