कोण्डागांव

कोण्डागांव, 26 जुलाई। जिला पंचायत कोण्डागांव के सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई की अध्यक्षता में बैंकर्स प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में कोटागिरी श्रीनिवास राव, नेशनल रिसोर्स पर्सन तथा अशोक कुमार (पीई एफआई) द्वारा बैंकर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधक एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान ’ जिला मिशन प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एफ. आई. समस्त जनपद पंचायतों के विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक एवं पीआरपी ने उक्त प्रशिक्षण सह कार्यशाला में उपस्थित हुए थे। इस कार्यशाला में स्व-सहायता समूहों को ऋण प्रदान करने की प्रक्रिया, ऑनलाइन ऋण आवेदन प्रणाली, समुदाय आधारित ऋण वसूली तंत्र के गठन की प्रक्रिया, आर.एफ. सी.आई.एफ., बैंक लिंकेज, बीमा, पेंशन, मुद्रा लोन, दोहरी प्रमाणीकरण प्रक्रिया, तथा बीसी सखी की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उद्देश्य और इसकी महत्ता पर भी चर्चा की गई।
बैंक प्रबंधकों को महिला स्व-सहायता समूहों को ऋण प्रदान करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन दिया गया तथा वित्तीय समावेशन को सुदृढ़ करने पर बल दिया गया।